‘‘भाजपा ने कांग्रेस की गारंटियों को कॉपी कर तैयार किया अपना घोषणापत्र’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोजगार को लेकर भाजपा की सैनी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने नौकरी के नाम पर युवाओं को तारीख पर तारीख दी, जबकि कांग्रेस नियुक्ति देगी। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलेंगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी पर भी हमला बोला। कहा, सैनी अपने 56 दिन के कार्यकाल के साथ-साथ मनोहरलाल के कार्यकाल का भी जिक्र करें।
हार की बौखलाहट में भाजपा सिर्फ झूठ का सहारा ले रही है। बेरोजगारों को बरगलाने के लिए अब 25 हजार नौकरी देने की बात भाजपाई कर रहे हैं। पांच साल सरकार भर्तियों को खुद लटकाती रही। कभी पेपर लीक, कभी सीईटी, कभी सीईटी के सिर्फ 4 गुणा तो कभी सामाजिक-आर्थिक अंकों के फेर में युवाओं को उलझाए रखा। कहा, भाजपा के पास गिनवाने लायक पूर्व का कोई काम नहीं है और न ही भविष्य का कोई रोडमैप। इसीलिए भाजपा ने कांग्रेस की गारंटियों को कॉपी कर अपना घोषणापत्र तैयार किया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बड़ी संख्या में युवा बेहतर रोजगार और अवसरों की तलाश में विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। भाजपा सरकार के 10 वर्षों के शासन में रोजगार के अवसरों की कमी के चलते यह स्थिति और गंभीर हो गई है।