कन्नौज : पचास हज़ार का इनामी डकैत हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। एक वर्ष पूर्व कन्नौज के एक परफ्यूमर्स के घर डकैती डालने वाला बदमाश राजन पारदी पुलिस की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गया। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजन पारदी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

घटना 29 जून 2023 की रात की है, जब बदमाशों के एक गिरोह ने सदर कोतवाली के मकरन्दनगर में काली देवी मंदिर के पास रहने वाले परफ्यूमर्स विमलेश तिवारी के घर पर डकैती डाली थी। इस दौरान बदमाशों ने विमलेश की पत्नी अंजू और उनके तीन बच्चों को बंधक बना कर लूटपाट की थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, डकैतों की संख्या 9 से 10 थी। कन्नौज पुलिस ने पहले ही 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि राजन पारदी फरार था।

पुलिस को सूचना मिली कि राजन का मूवमेंट

कन्नौज और आसपास के क्षेत्रों में है। इस पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सक्रिय किया। रात को जलालपुर पनवारा के पास संदिग्ध युवक की पहचान हुई, और जब पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि राजन पारदी जेल में बंद अपने साथियों से मिलने के लिए कन्नौज आया था। मूल रूप से मध्यप्रदेश के गुना जिले का निवासी राजन, पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छिपा था। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *