फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रूखाबाद में आज एक विशेष एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट एवं हेड श्रीमती संदीपा कुमार ने ट्रेनर दिव्यज्योति जोशी को उपहार देकर सम्मानित किया।
दिव्यज्योति जोशी ने शिक्षकों को एआई की उपयोगिता समझाई। कार्यक्रम में निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने एआई के महत्व पर जोर देते हुए शिक्षकों को छात्रों के भविष्य में इसके योगदान के लिए प्रेरित किया। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने एआई तकनीक की संभावनाओं पर चर्चा की।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्स्ना अग्रवाल ने स्कूल में टेक्नोलॉजी को शामिल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने बताया कि एआई विद्यार्थियों को नए कौशल सिखाने में मदद करेगा। एचआर श्रीमती भावना जगतियानी और श्री पियूष अवस्थी ने कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में, श्रीमती संदीपा कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को एआई के क्षेत्र में जागरूकता और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।