कन्नौज : किशोरी रेप काण्ड के सह आरोपी की जमानत हुई, अब पुलिस को गैंगेस्टर अधिनियम में तलाश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव के भाई की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। नीलू यादव, जो इस मामले में सबूत मिटाने और मारपीट के आरोपों में जेल में था, शुक्रवार को ही जमानत पर रिहा हुआ था लेकिन उसकी रिहाई के तुरंत बाद, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत नवाब सिंह, नीलू और पीड़िता की बुआ पर कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने फिर से नीलू की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

कोर्ट में सरेंडर किया और तब से वह जेल में था

रेप के इस मामले में नवाब सिंह को 11 अगस्त की रात गिरफ्तार किया गया था। 12 अगस्त को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पीड़िता की बुआ भी आरोपी है। जिसे 21

अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसके बाद नीलू पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। 10 दिनों तक छिपे रहने के बाद, नीलू ने 3 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर किया और तब से वह जेल में था।

 गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई

शनिवार को नीलू को जमानत मिल गई थी लेकिन एक अन्य मामले में आरोपी होने के कारण उसकी रिहाई रुकी रही। दो दिन पहले उस मामले में भी उसे जमानत मिल गई। बीती शाम उसकी रिहाई हो गई लेकिन उसी शाम पुलिस ने नवाब सिंह, नीलू और पीड़िता की बुआ पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। नीलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने फिर से कोशिशें शुरू कर दी हैं। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि नीलू की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *