फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में जिले के ग्राम उखरा में जमीदोज किए गए 28 घरों के पीड़ित यादव परिवारों से मिला और बताया, अखिलेश यादव इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल क्रमशः रजत क्रांतिकारी, बृजभान यादव उर्फ रिंकू,डॉ शिवम अवस्थी,सत्यम अवस्थी ग्राम उखरा में जमीदोज किये गए 28 घरों के परिवार बालों से मिला और उनके दुख को बांटने का कार्य किया। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि घटना दुखद ही नहीं बल्कि इंसानियत को भी तार तार करने वाली है। शासन प्रशासन द्वारा जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें कोई भी किसी भी तरीके का नोटिस या कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई, आनंद-फानन में यह कार्रवाई केवल इसलिए की गई है कि यह 28 घरों के परिवार वह पीडीए परिवार हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा में वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करने का कार्य किया है। यह कार्यवाई बताती है कि परिवार वालों का दर्द मौजूदा सरकार नहीं समझ सकती। हम सभी समाजवादी साथी इस लड़ाई में न्याय दिलाने तक पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …