नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद राहुल अचानक ही दलित बस्ती में पहुंच गए।
राहुल गांधी ने अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने जाति और भेदभाव पर बात करते हुए दलित किचन और उनकी संस्कृति के महत्व पर भी चर्चा की। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि सभी की समानता और सहभागिता सुनिश्चत कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं और ये तभी संभव है, जब हर एक भारतीय अपने दिल में मोहब्बत और भाईचारे की भावना लेकर जिए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …