एफएसडीए ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी , फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी नवरात्रि व अन्य पर्वों के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज दिनांक 08.10.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् अजीत कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • अमेठी कोहना, पाँचालघाट रोड फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित केला पकाने के प्लांट पर छापा मारकर 02 नमूने संकलित किये गये।
  • ग्राम चाँदपुर, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित यू0पी0 एग्रो फूड घी निर्माण इकाई से 02 नमूने संकलित किये गये। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह व श्री विनोद कुमार की टीम द्वारा फर्रूखाबाद शहर में 03 निरीक्षण किये गये जिसमें खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा स्वतः 10 किलोग्राम व्रत की नमकीन नष्ट की गयी।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *