बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न व महान वैज्ञानिक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की जयंती एवं विधानसभा क्षेत्र कन्नौज की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष कलीम खान की अध्यक्षता एवं विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत डा0 अब्दुल कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल नें विधानसभा की मासिक बैठक हेतु पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से उपस्थित नेताओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान एवं पूर्व विधायक अरविंद यादव नें कहा कि डा0 अब्दुल कलाम साहब देश की धरोहर थे, उन्होनें अभाव ग्रस्त जीवन से निकल कर विकसित भारत की परिकल्पना के लिए काम करते हुए भारत को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एवं परमाणु उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनानें के लिए काम किया। वह जीवन भर छात्रों को सकारात्मक के साथ अपनें लक्ष्य को प्राप्त करनें काम करनें के लिए प्रेरित करते रहे। नेता जी मुलायम सिंह यादव नें रक्षा मंत्री रहते हुए डा0 अब्दुल कलाम साहब के देश के प्रति समर्पण को देखते हुए पहले रक्षा मंत्रालय का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया था और बाद में भाजपा सरकार पर दवाव बनाकर देश के राष्ट्रपति पद के लिए नाम प्रस्तावित कर देश का राष्ट्रपति बनवानें का काम किया।
वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन एवं पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा कि डा0 अब्दुल कलाम साहब एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होनें अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार में कन्नौज के ग्राम फकरपुर चंदुआहार को सोलर प्लांट की सौगात दी गयी थी जिसका उद्घाटन अपने अंतिम समय में डा0 ऐ0पी0जे0 अब्दुल कलाम नें किया था जोकि एक देश की एक धरोहर होनी चाहिये थी लेकिन आज भाजपा सरकार नें अपनी द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण उस सोलर प्लांट को बर्बाद करके रख दिया है। आज भाजपा सरकार लोगों को जाति और धर्म में बांटकर, आपस में नफरत फैलाकर राजनीति कर रही है लेकिन समाज को डा0 अब्दुल कलाम साहब से सीखकर राष्ट्र कल्याण के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस अवसर प्रदेश सचिव आकाश शाक्य एवं सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर जुटनें एवं लोगों के सुख दुख में लगातार शामिल होते रहनें के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव की जीत जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाती है इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच सकारात्मक रूप में सक्रीय भूमिका में रहना चाहिये एवं अधिक अधिक संख्या में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करनें का काम करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन नेम सिंह यादव ने किया एवं जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी, रजनीकांत यादव, यश दोहरे अंशुल, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, संतोष यादव, शकील अहमद, भोले कुरैशी, कौसर खान, नाजिम खान, शिब्बू तिवारी, नितिन यादव, इंजीo अनुज यादव, शुभम मिश्रा, भानू गुप्ता, दमयंती कटियार, शशिमा सिंह दोहरे, आनंद बाबू यादव, बालकराम यादव, मुजम्मिल खां, अजय कश्यप, मुकेश कुशवाहा, पिंटू यादव, गोविंद यादव, राव दीपक सिंह, कमलेश कटियार, कमलकांत कटियार, दिलीप अहिरवार, हुकुम सिंह यादव, अमरदीप यादव, दयानंद कश्यप, तुफैल खान, डाo सुमित यादव, राकेश कटियार, सुधीर कश्यप, रामवीर कठेरिया, तौसीफ़ कुरैशी आदि नेता उपस्थित रहे।