औरंगजेब पर बोले अखिलेश : जो इतिहास खाई पैदा करे, उसे इतिहास ही रहने दो

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमर उजाला संवाद के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की। औरंगजेब को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ’जो इतिहास हमें सही दिशा न दिखा सके, हमें प्रोग्रेसिव रास्ते पर न ले जा सके, जो हमारे बीच में खाई पैदा करे उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए। हमें किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी नहीं करनी है। इसके साथ-साथ कोई ऐसी बात नहीं करनी है, जो नकारात्मक चीजें पैदा करे, क्योंकि भाजपा मौके की तलाश में रहती है। उसका लक्ष्य है कि मुख्य मुद्दों से हमारा ध्यान हटाकर रखे।’
’आप नाम बदलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हो’
अखिलेश यादव ने कहा, ’आगरा में हमने मुगल म्यूजियम बनवाया। मुख्यमंत्री जी गए बोले मुगल म्यूजियम नहीं होगा, ये छत्रपति शिवाजी के नाम से होगा। मैंने कहा बहुत अच्छी बात है। छत्रपति शिवाजी के नाम से कर दो और उनकी मां की भी प्रतिमा यहां पर लग जाएगी। आप नाम बदल रहे हो, राजनीतिक लाभ लेना चाहते हो। लेकिन दुनिया का वन ऑफ द बेस्ट आर्किटेक्ट म्यूजियम जो बन रहा था, आज भी आपने उसका बजट नहीं दिया। आठ-नौ साल हो गए बंद पड़ गया।’
विज्ञापन

यह भी पढ़ेंः ैंउूंक 2025ः ’हम संविधान तो कुछ लोग मन विधान से चलना चाहते हैं’, अमर उजाला संवाद में बोले अखिलेश यादव
’राजनीतिक लोगों को झूंठा फंसाया जा रहा’
अखिलेश ने कहा, ’दुनिया के 100 इन्फ्लुएंसर की सूची आई है। इस सूची में भारत का कोई इन्फ्लुएंसर नहीं है, वो इसलिए नहीं क्योंकि दुनिया जान रही है कि यहां की डेमोक्रेसी खतरे में है। नकारात्मक काम हो रहे हैं यहां पर, बुल्डोजर चल रहे हैं यहां पर, यहां पॉलिटिकल लोगों को झूंठा फंसाया जा रहा है। दुनिया देख रही है कि फ्रीडम ऑफ प्रेस में हम कहां खड़े हैं, इक्वलिटी ऑफ इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं, भूखमरी के इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं, हमारा रुपया दूसरे की तुलना में कहां है ये तमाम मानक हैं। भाजपा के काम करने के तरीके की वजह से हम लोग दुनिया में कहीं दिखाई नहीं दे रहे।’
’अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ’अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है, जैन समाज पर हमला कर दिया। जैन समाज शांतिपूर्ण ढंग से रह रहा था, अब उनकी जमीनों पर भी कब्जा शुरू कर दिया। ये पता नहीं क्या है भाजपा के अंदर की वे अगर जमीन देख लें तो बस कब्जा कर लेंगे। ये भारतीय जनता पार्टी नहीं है, ये भारतीय जमीनी पार्टी है। ये जमीन देखकर कब्जा करने वाली पार्टी है।’

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *