समाजवादी पार्टी ने सदैव ही अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ी : मंदीप यादव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बुधवार को समाजवादी अधिवक्ता सभा फर्रुखाबाद की मासिक बैठक कचहरी परिसर फतेहगढ़ में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जनपद के पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने सदैव ही अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ी है, ‘श्रद्धेय नेताजी’ ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अधिवक्ताओं के हित में अनगिनत ऐतिहासिक निर्णय लिए। वर्तमान सरकार में समूचे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ घटित हो रही घटनाएं अत्यंत चिंताजनक है। वर्तमान भाजपा सरकार अधिवक्ता एवं उनके परिवारों के मूल अधिकारों के प्रति लापरवाह है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट ने कहा की समूचा अधिवक्ता समाज वर्तमान सरकार से त्रस्त है, अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही है अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है, सरकार अति शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करे।
अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि, समाजवादी अधिवक्ता सभा संकल्प लेती है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रचन्ड बहुमत की सरकार बनाएगी। अधिवक्ता सभा समाज के हर कमजोर वर्ग के साथ दमदारी के साथ खड़ी है और उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कृत संकल्पित है
इस अवसर पर सुनील कुमार कनौजिया एडवोकेट जिला महासचिव, अशोक पाल एडवोकेट, अक्षय यादव एडवोकेट, अपर्णा मिश्रा एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, विपिन कुमार एडवोकेट, कुलदीप यादव एडवोकेट, दिवाकर शाक्य एडवोकेट, अमरजीत सिंह एडवोकेट, अचल प्रताप सिंह एडवोकेट, नरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *