लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के लखनऊ स्थित आवास के गेट पर कांग्रेस के नेता ने चोर बेईमान लिखकर उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इस दौरान कांग्रेस नेता मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बुधवार को यूपी कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव मंत्री के सरकारी आवास के सामने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने कालिख निकाली और आवास के गेट पर चोर-बेईमान लिख दिया, साथ ही नेमप्लेट पर भी कालिख पोत दी। उन्होंने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के खिलाफ हम कोई भी गलत बात बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर मंत्री जी होते तो उनके मुंह पर कालिख पोत देते।
बता दें कि यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर ट्वीट कर यूपी से भागने की बात कहते हुए अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज की है।
दिनेश प्रताप सिंह के ट्वीट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी नाराजगी जताई और सोशल मीडिया एक्स मंत्रीजी के कथन को रीट्वीट कर कहा कि ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं। महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये। महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है। ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …