बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बहराइच हिंसा को लेकर कन्नौज पुलिस शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सतर्क रही। मुस्लिम बाहुल्य एरिया और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अफसरों ने ड्रोन कैमरे से शहरी क्षेत्रों की निगरानी भी की।
ड्रोन के जरिए की निगरानी
बहराइच हिंसा के बाद हिन्दू-मुस्लिमों के बीच तनाव जैसी स्थितियां बनी हुई है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज होनी थी। जिसको लेकर कन्नौज जिले की पुलिस खासी अलर्ट रही। जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम बाहुल्य एरिया गुरसहायगंज और समधन नगर में पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी। जिसके माध्यम से घर की छतों को देखा गया,
ताकि वहां ईंट-पत्थरों का जमावड़ा न हो।
कन्नौज शहर में किया रूट मार्च
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सीओ सिटी कमलेश कुमार की अगुवाई में कन्नौज शहर में रूट मार्च किया गया। यहां पुलिस टीम सदर कोतवाली से कला चौकी, फर्श रोड, मुख्य बाजार, पीतल मंडी, छोटा चौराहा, लाख तिराहा, बड़ा बाजार होते हुए लोगों के बीच पहुंची।
एएसपी अजय कुमार और सीओ सिटी कमलेश कुमार ने लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया और शांति बनाए रखने की अपील की। दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।