कन्नौज : नन्हे वैज्ञानिको ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरुस्कार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आर के पैलेस बेहरिन में किया गया। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 5 छात्र छात्राओं सहित कुल 45 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही कुल 45 छात्र-छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। 

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता मे दो चरण में छिबरामऊ टीम विजेता घोषित हुईl

क्विज प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पूरन सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्दीप कुमार द्वारा विज्ञान किट, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र, बैग , स्टेशनरी किट, बुक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मण्डल में राजेश वर्मा, प्रवक्ता, डायट छिबरामऊ, सर्वेश कुमार,  सहायक अध्यापक, राजकीय हाईस्कूल बैसावारी अनुज कुमार, प्रवक्ता डायट, छिबरामऊ , संदीप शर्मा, प्रवक्ता, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज फतेहपुर जसोदा उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजनपुर्वा उमर्दा, द्वितीय स्थान हैपी सिंह, कक्षा-8, कम्पोजिट विद्यालय सिकन्दरपुर, तृतीय स्थान परिणिता कक्षा-8 उ०प्रा०वि० सराय बारामऊ, गुगरापुर, चतुर्थ स्थान सुनैना, कक्षा-7 उच्च प्रा० वि० भदौसी, उमर्दा तथा पंचम स्थान -शिखा कक्षा-8 कम्पो० वि० कुसुमखोर, गुगरापुर 

ने प्राप्त किया।

उपरोक्त पांचों विद्यार्थियों को टैबलेट, प्रमाण पत्र, मोमेंटो, बैग स्टेशनरी किट, बुक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को बैग, स्टेशनरी किट, बुक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी हसेरन संजय कुमार, तालग्राम रमेश चंद्र चौधरी, उमर्दा विश्वनाथ पाठक, कन्नौज विपिन कुमार, छिबरामऊ आनंद द्विवेदी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण गौरव दीक्षित, एस आर जी अमित कुमार मिश्रा, संजीव कटियार, विकास कुमारी दीक्षित,जनपद नोडल आशुतोष दुबे, ब्लाक नोडल शशिकांत शुक्ला, आशीष कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *