फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज दिनांक 27 अक्टूबर को कायमगंज के ग्राम महमूदपुर पट्टी में शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण कारगिल युद्ध के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं फर्रुखाबाद लोकसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर मूर्ति का अनावरण करते हुए सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि शाहिद नरेंद्र सिंह यादव हमारे फर्रुखाबाद के गौरव हैं । उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी जिसके लिए फर्रुखाबाद जनपद का हर एक नागरिक कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर पर डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि हमारे देश की रक्षा की असली जिम्मेदारी सैनिकों पर है अगर यह सैनिक अपने घर से दूर कारगिल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में हमारी सीमाओं की सुरक्षा न करें तो आज हम घर सुकून से नहीं सो सकते। दुश्मन हमारे देश के चारों तरफ हैं और देश के वीर सपूत अपनी जान को बलिदान देने से भी नहीं चूकते। उन्हें गर्व है कि उन्हें ऐसे महान सपूत की मूर्ति का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शहीद सैनिक के पुत्र फायर इंस्पेक्टर सौरव यादव, जिला सचिव रामपाल सिंह यादव, अखिल कठेरिया एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …