फूड अधिकारियों का बाजार में मिष्ठान भण्डारों पर छापा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपान में आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 28.10.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • तलैयालेन, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का एक नमूना संकलित किया गया।
  • छोटीजेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संकलित किया गया।
  • कानपुर रोड, कमालगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का एक नमूना संकलित किया गया।
  • किराना बाजार, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी का एक नमूना संकलित किया गया।
  • रेलवे रोड, कमालगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना संकलित किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *