उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव के लोकर गहमागहमी चल रही है। इसी बीच यहां पोस्टर वार शुरू है। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा में दिया बयान ’कटेंगे तो बटेंगे’ वायरल हो रहा है। इसको संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ। अब इसके जवाब में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा गया है कि ’न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’।
यह पोस्टर राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है। बुधवार को यह पोस्टर सामने आया तो राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो गया। इसमें पोस्टर में सपा नेता अमित चौबे का नाम लिखा है। जो महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा से सक्रिय हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …