फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवाद के महानायक, दार्शनिक एवं शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव एवं देश के प्रथम गृहमंत्री/उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों पर फूल माला चढ़ाकर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
आज दीपावली का महत्वपूर्ण पर्व होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं में अपने महापुरुषों की जयंती मनाने में किसी जोश की कमी नहीं दिखी। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे। हमें अपने दोनों महापुरुषों आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी महान विभूतियां की सोच को आगे बढ़ाते हुए समाज में सामाजिक सौहार्द एवं एकता को बढ़ाने का काम करना चाहिए। यही वास्तव में असली समाजवाद है जिसकी नींव नेताजी मुलायम सिंह यादव ने पार्टी बनाकर उसको आगे बढा़ने का काम किया, आज उसी रास्ते और उनकी नीतियों पर चलते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हर शोषित और वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारे देश में कई महान विभूतियां पैदा हुई जिन्होंने देश की सोच और तस्वीर को बदल कर रख दिया, ऐसे महापुरुषों को वह अपने अंतः मन से प्रणाम करते हैं। भोजपुर के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष हर्ष गंगवार ने सरदार पटेल द्वारा देश को एक सूत्र में पिरोने की उनकी सोच को शिमला समझौते के उदाहरण के तौर पर साझा किया। इस अवसर पर उनके साथ नंदकिशोर दुबे, शिव शंकर शर्मा, रूकमंगल सिंह, सौरभ गंगवार, विवेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …