लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में आसन्न विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेताओं में भारी नाराजगी है। जिसके चलते आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उनको टिकट न मिलने से नाराज बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया और अभी वह सुरक्षित है। एक दिन पहले ही बीएसपी से टिकट ना मिलने से नाराज नेता ने पैसा लेकर टिकट ना देने का आरोप लगाया था। वहीं शुक्रवार को महिला कांग्रेस की नेता ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता प्रियंका मौर्य ने कहा कि वह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट चाहती थी, लेकिन पार्टी ने किसी अन्य को टिकट दे दिया है। असल में अभी तक समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसके बाद पार्टी के कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं। जिसके बाद एसपी नेता ने आज लखनऊ में एसपी कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है। दो दिन पहले ही एक बीएसपी के नेता ने भी पैसा लेकर टिकट ना देने का दावा किया था और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें बीएसपी नेता आरोप लगा रहा था कि उससे पैसा लिया गया. लेकिन टिकट नहीं दिया गया।
