‘‘सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है, उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में भी आपको और हमें जानना चाहिए। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा संत होता है, वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है, तो जनकल्याण के लिए, इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं।
अखिलेश ने कहा कि हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा है, जो जितना ज्ञानी, वो उतना चुप होता है। जिनका काम सरकार चलाना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इन पर जुर्माना लगाया है। उत्तर प्रदेश में शक्ति और सत्ता का अनुचित दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है, जनता भाजपा के साथ नहीं है, सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए।
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान लाइन में खड़ा है कि उसे कब खाद मिलेगी?, कोई ऐसी जगह नहीं होगी, जहां किसान लाइन में न खड़ा हो, रात में किसान लाइन लगा रहे हैं खाद के लिए, उन्हें किसान से कोई प्रेम नहीं है। सपा नेता ने कहा, भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …