बाल दिवस पर एस बी पब्लिक स्कूल याकूतगंज में छात्रों ने खूब छका व्यंजनों का स्वाद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड स्थित एसबी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल्स, गेम ज़ोन एवं विद्यालय की ओर से फ्री मेडिकल एंड डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने दांतों के डॉक्टर गौरव कटियार एवं स्नेहा यादव के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उसके उपरांत सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें कई प्रकार के स्वचालित मॉडल जैसे की हाइड्रोलिक मशीन, विंडमिल, फायर अलार्म, कैटापुल्ट जैसी चीजों को चलाकर दर्शाया गया। विज्ञान प्रदर्शनी के बाद विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का डॉक्टर गौरव कटियार ने अपनी टीम के साथ दांतों का परीक्षण किया, मेडिकल चेकअप काउंटर का उद्घाटन भी डॉक्टर गौरव कटियार ने खुद से ना करके विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं से रिबन कटवाकर शुभारंभ किया। दांतों के परीक्षण में जिन छात्र-छात्राओं के दांतों में कीड़े अथवा कैविटी की समस्या थी उनको मुफ्त टूथपेस्ट एवं मेडिकल सलाह देकर रोजाना ब्रश करने को हिदायत दी। इसके बाद रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस एवं येलो हाउस की ओर से विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल्स लगाए गए थे जिसमें भेलपुरी, पानी बताशे,पिज़्ज़ा,दाल मखनी, चावल कुल्चा, आइसक्रीम, फ्रूट चाट जैसे खास व्यंजनों का स्वाद छात्रों एवं उनके परिजनों ने जमकर लुफ्त उठाया। उसके उपरांत विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने कहा की छात्र ही देश का भविष्य होते हैं और उनके पढ़ाई के साथ-साथ इनको प्रसन्न रखना भी अभिभावक और विद्यालय का दायित्व होता है जिससे वह प्रसन्न मन के साथ अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *