आखिरकार किसानों ने सरकार को झुकाया लेकिन इस दौरान करीब 700 किसान शहीद हुए: अखिलेश यादव
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है समाजवादी पार्टी का बीजेपी को हराने का सपना मजबूत होता जा रहा है क्योकिं बीजेपी समेत अन्य पार्टी नेताओं ने सपा का दामन थामना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी के कई मंत्री और विधायकों ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया है। वहीं किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने भी यूपी में अखिलेश यादव के नेत्रत्व में सरकार बनाने के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की मौजूदगी में किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार बनने के बाद 15 दिनों में गन्ना बकाया का भुगतान, किसानों को मुफ्त बिजली और बीमा की सुविधा देने का भी ऐलान किया। अखिलेश ने इस दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी को हराने का ‘अन्न संकल्प’ लिया। अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वालों को सत्ता में नहीं रहने देंगे।
मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आखिरकार किसानों ने सरकार को झुकाया लेकिन इस दौरान करीब 700 किसान शहीद हुए। अखिलेश ने आरोप लगाया कि वोट के लिए सरकार ने तीनों काले कानून वापस लिए हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है कि हम वीजेपी को हटाएंगे। अखिलेश ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील की कि भाजपा को हराएं और हटाएं, हम संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किए उन्हें हटाएंगे और हराएंगे। अखिलेश और अन्य नेताओं ने अन्न हाथ में लेकर बीजेपी को हराने का संकल्प लिया।