आप संयोजक केजरीवाल ने अदाणी समूह को दिल्ली के ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका : संजय सिंह

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अदाणी समूह ने दिल्ली के ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें रोक दिया था। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आप नेता ने इन आरोपों को लेकर अदाणी की जवाबदेही तय करने की बात कही है। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि यह बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई, जिनसे अदाणी समूह ने परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।
संजय सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि ‘अदाणी ग्रीन एनर्जी’ ने अनैतिक तरीके से गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में बिजली आपूर्ति के ठेके हासिल किए। उन्होंने कहा, अदाणी ने दिल्ली के बिजली क्षेत्र में प्रवेश करने का भी प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे, क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें रोक दिया था। आप नेता ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में सत्ता में आती है तो बिजली की कीमतें बढ़ सकती हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, हम चुप नहीं बैठेंगे और संसद के आगामी सत्र में इस मामले को पूरी ताकत से उठाएंगे।
अदाणी समूह के प्रवक्ता ने इन आरोपों को लेकर बयान में कहा, अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं। प्रवक्ता ने अमेरिकी न्याय विभाग के बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि ‘‘अभियोग केवल ‘‘आरोप’’ हैं और जब तक दोष साबित न हो जाए, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा, अदाणी समूह ने हमेशा अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में कामकाज, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हमारा एक कानून का पालन करने वाला संगठन है, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *