बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सम्भल में हुए बबाल के बाद डीजी पुलिस द्वारा जारी हाई एलर्ट के चलते आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा कोतवाली कन्नौज क्षेत्रांतर्गत रूट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान पुलिस बल ने बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रूट मार्च में पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। रूट मार्च के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण एवं आम जनता के बीच कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च के दौरान जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें । इसी के साथ जिले के सभी दस थाना क्षेत्रों के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में थानेदारो के नेतृत्व में रूटमार्च किया गया।