समाजवादी पार्टी ने मनाया संविधान मान दिवस

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज दिनांक 26 नवंबर को आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशानुसार संविधान मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने संविधान मान दिवस की शपथ लेते हुए कहा कि आज पीडीए समाज जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहा है निश्चित तौर पर आने वाला समय समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र को जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी हत्या करने की कोशिश कर रही है उससे पीडीए के लोग बहुत आहत हैं, बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है सिर्फ अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि हमें मिलजुल कर एकजुट रहना पड़ेगा तभी हम आने वाली 2027 में भारतीय जनता पार्टी को हरा सकेंगे, पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा की संविधान ही हमारे देश की असली ताकत है जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को अधिकार मिलता है आज जिस प्रकार से केंद्र एवं प्रदेश सरकार संविधान को ताक पर रखकर काम कर रही है लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रही है, फर्जी एनकाउंटर कर रही है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है हमें एक साथ रहकर इस पीडीए के आंदोलन को और आगे बढ़ना होगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर समाज के हर वर्ग को लाभ दिलाया जा सके, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा की संविधान ही हमारे देश की सर्वोच्च संस्था है जिससे हर समाज के आखिरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है परंतु आज संविधान स्वयं खतरे में है हमें इसे बचाना होगा और एकजुट होकर के भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ना होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया, शिव शंकर शर्मा, नीलम सिंह चौहान,सोमेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर, बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी,अनुराग यादव, संदीप यादव, विनय यादव, अशोक कुमार सोनी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया उपरोक्त जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।
उपरोक्त कार्यक्रम में भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष खुदागंज संदीप यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव के डेंगू से देहांत हो जाने के कारण दो मिनट का मौन रखा गया।।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *