कन्नौज : कम राजस्व वसूली पर डीएम ने सख्ती बरतने को कहा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की आयोजित बैठक के दौरान विद्युत, वाणिज्य कर एवं स्टाम्प लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाये। 

आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी आबकारी निरीक्षक सक्रिय होकर क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। क्वालिटी, क्वांटिटी, और रेट पर विशेष ध्यान रखा जाये। अवैध/मिलावट शराब विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

आईजीआरएस व राजस्व वादों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता में है। असंतुष्ट फीडबैक की वजह से जनपद की रैंक खराब हो रही है। इसलिए शिकायतों के निस्तारण के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

अधिकारी उदासीन रवैया न अपनायें। मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ  सुनिश्चित करें। 5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमो के निस्तारण में जनपद की रैंक टॉप-टेन पर है। 03 से 05 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमो के निस्तारण पर फोकस करें।

रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार न्यायालय व आईजीआरएस तथा मंगलवार को राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। तामीला बहुत ही महत्वपूर्ण है, सभी उपजिलाधिकारी तामीला पर फोकस करें। बिना तामिला के डिसीजन नहीं हो सकता, लंबित तामीला को दर्ज करायें।

समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कार्यालय में बैठकर कार्य करें, कर्मचारियों पर निर्भर न रहे। अविवादित वरासत को दर्ज करने में तेजी लायी जाये। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय कार्यवाही लंबित है उन्हें दण्डित किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *