सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर भारी पुलिस बल एंव आरएएफ फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी, लगाया गया स्मार्ट मीटर

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भारी पुलिस बल एंव आरएएफ फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे। एएसपी ने बताया कि एहतियाती तौर पर फोर्स को लगाया गया है। पुराना मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि केबल खींचने और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम दीपासराय में किया जा रहा है।
इसी क्रम में सांसद के आवास पर मीटर बदला गया है। सांसद के आवास पर लगे मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं पकड़ी गई है। आसपास के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली चोरी के मामले आसानी से पकड़े जा सकेंगे। कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। बताया कि 100 से ज्यादा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। केबल भी खींची गई है। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में सांसद नामजद आरोपी बनाए गए हैं। भीड़ को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस कार्रवाई के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन का शिकंजा सांसद पर कसता जा रहा है। इससे पहले डीएम और एसपी के नेतृत्व में शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इसमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल है। बिजली विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये की जुर्माना रिपोर्ट बनाई है,जो बिजली चोरी के आरोपियों से वसूली की जाएगी। डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस इन्हीं इलाकों में होता है। हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है। इसलिए यह कार्रवाई सुबह की गई थी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 200 से ज्यादा कटिया कनेक्शन थे लेकिन कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने केबल हटा दिए या काट दिए। इसकी भी जांच कराई जाएगी।
इन मस्जिदों में पकड़ी बिजली चोरी
नखासा मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसमें 12.25 लाख रुपये का जुर्माना बनाया गया है। इस मस्जिद में पंखे और एसी लगे हुए थे। गर्म पानी करने की व्यवस्था थी।
दीपा सराय में निहारियो वाली मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें 4.28 लाख रुपये का जुर्मान लगाया गया है।
नखासा इलाके की गंज वाली मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसमें 8.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दीपा सराय में स्थित मोहम्मदी वाली मस्जिद में बिजली करने के मामले में 4.07 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
खग्गू सराय मदरसे में 9.2 किलोवाट भार की बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग ने 9.41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *