मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन : राहुल गांधी पर दर्ज मामला वापस लेने की मांग

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में संविधान की किताब के साथ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दर्ज किए गए मामले वापस लेने की मांग की।
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। साथ ही सांसदों की धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी पर दर्ज किए गए मामले को झूठा करार दिया।
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा संविधान और संविधान निर्माता का अपमान कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने अब तक माफी नहीं मांगी है। यह पूरे दलित समाज का भी अपमान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब राहुल गांधी अंबेडकर के अपमान को लेकर बात कर रहे थे, तब उनके साथ भाजपा सांसदों ने धक्का-मुक्की की। यही नहीं, राहुल गांधी पर झूठा केस भी लगा दिया।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा से पूछा कि जब संसद परिसर में जगह-जगह कैमरे लगे हैं, तो आपने वीडियो जारी क्यों नहीं किया? इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी पर झूठा केस किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र और कांग्रेस सांसदों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस विधायक दल इसका विरोध करता है और मांग करता है कि अमित शाह तत्काल माफी मांगें। ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को पांचवां और अंतिम दिन है। कांग्रेस ने इस सत्र के दौरान हर रोज विरोध-प्रदर्शन कर सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *