फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बीतेे दिनों पूर्व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर लोकसभा में टिप्पणी की थी। जिसके बाद से देश में सारी पार्टियां लोकसभा,राज्यसभा एंव विधानसभाओं में गृहमंत्री अमित शाह पर दलित एंव पिछड़ा विरोधी आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे माफी मांगने एंव पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर फर्रुखाबाद समाजवादी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभा पहुंचकर राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया। इस अवसर पर डा0 नवल किशोर शाक्य ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने करोड़ों दलितों, पिछड़ों एवं वंचितों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे देश व प्रदेश में दलित, पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री जी की इस टिप्पणी से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है। जिससे दलित पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आए। भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध की गई टिप्पणी अति खेदजनक है। वह अतिशीघ्र जनता से माफी मांगे, वहीं गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से हटाया जाए। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना,पूर्व प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर,मीडिया प्रभारी विवेक यादव,महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा,इलियास मंसूरी, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी,फुरकान अहमद,जितेन्द्र यादव,बेचेलाल यादव,नागेन्द्र शाक्य,विनीत परमार,अंकुर शाक्य, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा कमल हसन, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा माजिद अली मौजूद रहे।आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …