नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन अब बढ़ने वाला है। जम्मू कश्मीर सरकार दिव्यांगों को अब एक हजार की जगह 3 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन देने की योजना बन रही है। जम्मू कश्मीर की स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने इसकी जानकारी दी। मंत्री सकीना इटू ने कहा कि 1,000 रुपये एक ‘अल्प राशि’ है और नियोजित वृद्धि से दिव्यांग सदस्यों की देखभाल कर रहे परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। इटू ने कहा, ‘उमर के नेतृत्व वाली सरकार लोगों, खासकर दिव्यांग समुदाय के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दिव्यांग पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने के लिए काम कर रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जो प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आश्वासन दिया, ‘हम राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। बहुत जल्द हम इसे अंतिम रूप दे देंगे। ब्राह्मण सभा परेड में आयोजित कृत्रिम अंग शिविर के दौरे के दौरान मंत्री ने इस तरह की पहल की सराहना की और भविष्य के प्रयासों के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को उनकी स्वतंत्रता और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। मंत्री ने ब्राह्मण सभा परेड में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर वितरित करते हुए यह टिप्पणी की। इटू ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, तथा उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के अपने दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार दिव्यांगों की जरूरतों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …