अमित शाह के निधन की अफवाह फैलाने पर बड़ी कार्यवाही : मामला दर्ज

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वायरल इन इंडिया फेसबुक पेज पर अमित शाह के निधन की फर्जी सूचना प्रसारित करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह रिपोर्ट भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है।
अनिल शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज पर अमित शाह के निधन से संबंधित झूठी और अपमानजनक खबर साझा की गई है। यह पोस्ट न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। बल्कि समाज में भ्रामक और गलत सूचना फैलाने का भी उद्देश्य प्रतीत होता है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता इस भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट का कड़ा विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस से इस झूठी खबर को हटवाने और संबंधित पेज व पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले की तलाश जारी है।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमला : संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए खरगे-राहुल ने मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *