लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान कर चुकीं कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ऐलान कर दिया है कि अगर 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा- ”कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी। यूपी सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं, मानदेय उनका हक है। उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है। आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं.” बता दें कि शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री से मिलने जा रही आशा वर्कर्स को पुलिस ने रोका था और आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई थी।
Check Also
पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग प्रेस की गरिमा के लिए खतरनाक।
(प्रेस दिवस विशेष) ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है जिसे कोई भी देश त्याग …