यूपी में हिंदुत्व और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिनों दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यूपी चुनाव पर काफी गहन चर्चा हुई। भाजपा हाईकमान ने अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर कुछ चीजें साफ कर दी हैं। नेतृत्व से लेकर नीति और निर्णयों पर पार्टी का नजरिया लोगों के सामने आ गया है। हाईकमान के अनुसार विधानसभा चुनाव में भाजपा हिंदुत्व,कानून-व्यवस्था के मुद्दे और मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर योगी आदित्यनाथ के साथ ही मैदान में उतरेगी।
भाजपा हाईकमान ने योगी को बुलाकर और प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाकी सदस्यों को वर्चुअली जोड़कर और योगी से राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत कराकर, एक सोची-समझी रणनीति पर काम किया है। किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल का राजनीतिक प्रस्ताव वह दस्तावेज होता है, जो उस पार्टी की रीति नीति को बताता है। इसको देखते हुए जिस तरह सीएम योगी को दिल्ली बुलाकर भाजपा ने अपनी शीर्ष बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखवाया वो अत्यंत महत्वपूर्ण है।
भाजपा हाईकमान ने इस बहाने ये बताने की कोशिश की है कि पार्टी योगी की राजनीतिक दिशा और दृष्टि के साथ पूरी तरह खड़ा है। यानी यूपी चुनाव में हिंदुत्व और मुख्तार अंसारी से लेकर अतीक अहमद जैसे आपराधिक छवि वालों के साथ प्रदेश सरकार के रवैये और मुकीम काला और विकास दुबे के एनकाउंटर जैसे कामों से कानून व्यवस्था के मोर्चे पर किए गए उनके फैसले पूरी तरह ठीक है। इससे साफ है कि योगी की नेतृत्व क्षमता पर हाईकमान का भरोसा है, इसलिए चुनाव में भाजपा उनके काम और चेहरे के साथ ही मैदाम में उतरेगी।