लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें ’हक है दम है, आंबेडकर हैं तो हम हैं’। यूपी में अब इसको लेकर राजनीतिक चर्चाएं जारी हैं। यह पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष तौकाद खान गुज्जर द्वारा लगाई गई है। इस पोस्टर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले सपा सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने डॉ आंबेडकर पर दिए गृहमंत्री के बयान पर विरोध जताया था। अभी भी पार्टियां इसको लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगने के बाद एक बार फिर गृहमंत्री का बयान चर्चा में हैं। इससे पहले उपचुनाव के दौरान यूपी में पोस्टरवार देखने को मिला था। या यूं कहें कि उपचुनाव के समय से पोस्टर लगाकर एक-दूसरे पर हमला करने और जनता तक अपनी बात पहुंचाने का एक नया ट्रेंड इजाद हो गया है।
Check Also
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर बोले केजरीवाल : भाजपा ने 1000 गज जमीन ना देकर अपमान किया
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 27 दिसंबर 2024 …