नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कांग्रेस कार्यालय से लेकर निगम बोध घाट तक अंतिम यात्रा में जनसैलाव उमड पडा। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
