कन्नौज : वरिष्ठ पत्रकार स्मृजित अग्निहोत्री का मार्ग दुर्घटना में निधन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  एक बाइक एक्सीडेंट में जिले के वरिष्ठतम पत्रकारों में से एक स्मृजित अग्निहोत्री की आज मौत हो गई। वह स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक बाइक से टकरा कर सड़क पर गिर गए। स्थनीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया।

इंटर कॉलेज के रह चुके थे प्रिंसिपल

कुतुलूपुर मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय स्मृजित अग्निहोत्री एसबीएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रहे चुके है। 80 के दशक में उन्होंने दैनिक जागरण के कानपुर संस्करण में स्ट्रिंगर के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी। कालेज से सेवानिवृत्ति के बाद वे जिला संवाददाता बने और लंबे समय तक पत्रकारिता करते रहे थे। शनिवार दोपहर वह स्कूटी पर सवार होकर सरायमीरा से मकरन्दनगर की ओर जा रहे थे, तभी पुरातत्व संग्रहालय के सामने एक बाइक अचानक सामने आ गई। जिससे टकराकर वह सड़क पर गिर गए, जिससे उनका सिर जमीन से टकरा गया।

हेड इंजरी होने पर रेफर किया गया था लखनऊ

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हेड इंजरी का केस होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन वहां लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। मकरंदनगर स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

Check Also

कन्नौज : भाजपा ने दी पहलगाम के मृतको को श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *