रूट चार्ट के हिसाब से वाहनो की जरूरत पूरी की जाए : डीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रूट चार्ट के आधार पर पार्टियों को उनके गंतव्य स्थानों/बूथों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की उप्लब्धता सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कैम्प कार्यालय पर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में वाहन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित नोडल अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि 1581 मतदान बूथों हेतु पार्टी रवाना किये जाने हेतु रूट चार्ट के आधार पर आयोग द्वारा बताए गए मानकों के अनुरूप वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु मंडलायुक्त को पत्र कल ही भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए एवं निर्वाचन आयोग को जनपद में वाहनों की उपलब्धता एवं रूट के संबंध में वास्तविक रिपोर्ट भी भेजी जाए। उन्होंने वाहनों की सीटिंग क्षमता के अनुरूप वाहनों को विभाजित कर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के भी निर्देश दिए।इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेश कुमार गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।