नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया और उस पर ‘ऑपरेशन लोटस’ नामक एक योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूचियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी आगामी राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 15 दिसंबर से ही यह अभियान चला रही है।
