बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर पर धात्री एवं गर्भवती तथा नये बच्चों का रजिस्ट्रेशन आधार के साथ ही होगा। नये लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन के समय लाभार्थी का मोबाईल नंबर अवश्य ऐड किया जाये।
जिलाधिकारी ने पोषण ट्रेकर पर धात्री एवं 0 से 6 माह के बच्चों की फीडिंग में अन्तर पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जो पोषाहार लाभार्थियों को दिया जा रहा है, उसकी फीडिंग शतप्रतिशत हो जानी चाहिए। पोषाहार वितरण का क्रास वेरीफिकेशन कराया जाये।
2170 बच्चों का नहीं हुआ वजन, जिसमें छिबरामऊ, हसेरन, तालग्राम, उमर्दा की प्रगति खराब मिली। डीएम ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत बच्चों का वजन होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
कुपोषण को समाप्त करने हेतु सैम बच्चों का चिन्हीकरण गहनता से कराया जाये। हसेरन की सपेरा बस्ती में अधिक बच्चें कुपोषित मिले है। इसी प्रकार से अन्य स्थानों पर भी खोज की जाये। एनआरसी सेंटर पर बच्चों को भर्ती कराने में कन्नौज शहर एवं ग्रामीण तथा उमर्दा की प्रगति अच्छी है।
11 से 14 वर्ष से कम आयु की स्कूल न जाने वाली किशोरियों के खोजने के कार्य में गति लाई जाये। आरबीएसके टीम जब स्कूलों में जाए, सभी बच्चे उपस्थित होना चाहिए, जिससे सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। निःशुक्ल एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चो का जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयो (मदरसा को छोड़कर) की पूर्व प्राथमिक एवं कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा हेतु http://rte25.upsdc.gov.in पोर्टल के माध्यम से दिनांक 01 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन करा दिया जाये। सभी केन्द्रों पर वजन मशीन/इन्फोन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर की उपलब्धता शत-प्रतिशत होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में क्वालिटी आफ सर्विसेज अच्छी होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।