सी एन आई चर्च में उत्साह उमंग में बीता नए साल का पहले दिन मेले का जमकर उठाया लुत्फ़

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग सीएनआई बढ़पुर चर्च में प्रार्थना करने पहुंचे | मसीह समाज के लोगों ने मसीही गीत गाकर प्रभु यीशु की आराधना की | पादरी मनोज कुमार मसीह ने बाइबिल के पवित्र वचनों को विस्तार से बताकर सभी को परमेशवर के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया |
पादरी मनोज कुमार मसीह ने पवित्र बाइबिल से वचनों को बताया कि हमें प्रभु यीशु के नाम से चंगाई मिलती है | कहते है हमारे पास सोना चांदी नहीं है लेकिन यीशु का नाम है जो खुदा ने अपने बेटे को दिया है जो नाम हमे आपको मिला है वो कोई आम नाम नहीं है वो सर्वश्रेष्ठ प्रभु यीशु का नाम है, इस नाम से हमें चंगाई मिलती है । यीशु के नाम से लंगड़े चलने लगते है, बहरे सुनने लगते, अंधे देखने लगते है, क्या हमने उस नाम को पहचाना है।
अगर हमने यीशु के नाम से दुआ माँग ली तो मेरा विश्वास है कि उस नाम से हमको शिफा मिलेगी | हम और आप चंगे होंगे हमे और आपको जरूरत है उस नाम की जो परमेश्वर की ओर से दिया गया है न सिर्फ यीशु नाम में चंगाई है वल्की उस नाम से छुटकारा भी है । प्रार्थना के अंत में चर्च में आये बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोगों ने प्रभु भोज ग्रहण किया | चर्च के बाद सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी |
चर्च ग्राउंड में लगे मेले में लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ़
सुबह से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था | मेला परिसर में खाने पीने की दुकानों के साथ ही छोटे बड़े झूले भी लगाए गए | लोगों ने खानपान के साथ झूलों का भी आनंद लिया | मेले में लगे खेल खिलौने बच्चों को खूब भाये | मेले में मौजूद युवतियों ने जमकर सेल्फी ली | चर्च ग्राउंड पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों युवाओं महिलाओं व पुरुषों ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता में दौड़ के साथ रस्सा कसी , स्लो साइकिल रेस , मटका फोड़ के साथ अन्य प्रतियोगिता भी हुई | प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद विजेता खिलाडियों को पुरुष्कृत किया गया |
इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका प्रमुख रूप से रही मुख्य अतिथि पादरी मनोज कुमार मसीह ने विजेता खिलड़ियों के साथ प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया | इस मौके पर आदित्य रोहित सहाय , राजीव के लाल , सुजीत सहाय , जॉर्डन राज , सुष्मिता दयाल , प्रिया , शिवानी, शालिनी, दिशा मानसी, प्रशांत एडसन ,आकाश दास विशाल, सहित कई लोग मौजूद रहे |

Check Also

अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास होना चाहिए : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में अंतिम पायदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *