कन्नौज: औद्योगिक गलियारे के लिए बैनामे तेजी से कराएं: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने, औद्यौगिक गलियारा हेतु बैनामें एंव रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने की समीक्षा करते हुये ग्राम कटिघरा, गढ़िया पाह व हरबल्लभपुर में जो चको की पैमाइश का कार्य शेष बचा है उसे शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। चकों की नाप एंव कब्जा सत्यापन रजिस्टर भी तैयार किया जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि जिन-जिन गांवों में अभिलेख बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। उसमें गति लायी जाये। ग्राम समाज की जमीन का भी चिन्हांकन कर व्यौरा पूर्ण रूप से तैयार किया जाये। 

जिलाधिकारी ने औद्यौगिक गलियारा हेतु हो रहे बैनामें की समीक्षा करते हुए कहा कि बैमानें कराने में गति लायी जाये। पट्टे की जमीनों के बैनामों में सावधानी बरती जाये। अधिकारी गांव के लोगों से संपर्क में रहें। कहा कि इस कार्य को तेजी के साथ करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करे l

जिलाधिकारी ने रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कटरी अमीनाबाद का जो प्रपोजल तैयार किया गया है उसे पुनः चेक किया जाये। उन्होनें कहा कि नक्शे, खतौनी, आदि के रिकार्ड में जो त्रुटियां आती है उसे ठीक करने के लिये ही रिकार्ड सर्वें चलाया गया है। सर्वें को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : पूर्व मंत्री पर दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कलेक्ट्रेट परिसर में आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *