बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन से लोग परेशान हैं। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। समस्याओं को देखते हुए अलाव जलवाया गया। जिसके सहारे राहगीर और दुकानदार किसी तरह सर्दी से छुटकारा पाने की कोशिश में रहते हैं।
शीतलहर के कारण जनजीवनप्रभावित
कन्नौज में रात के समय सर्दी ज्यादा हो रही। दिन में पारा 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहता है। रात में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगता। दुकानदार हीटर का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। भीड़भाड़ वाले एरिया में नगर पालिका की ओर से जलवाए जाने वाले अलाव के आसपास राहगीरों और यात्रियों की भीड़ नजर आने लगी।
यात्री विमल कुमार ने बताया कि वह कानपुर से रोडवेज बस में सफर करने के लिए बैठे थे।
खिड़की बन्द होने के बावजूद बस के अंदर हवा लगती रही। जिस कारण सर्दी लगने लगी थी। कन्नौज बस स्टैण्ड पर बस से उतरे तो बाहर अलाव जलता नजर आया। यहां कुछ देर तक आग के पास खड़े रहने पर राहत मिली।
बालाजी फैमिली शॉप के मालिक विपिन शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान के सामने नगर पालिका की ओर से हर दिन अलाव जलवाया जाता है।
यहां देर रात जब यात्रियों की संख्या कम होती है तब आवारा गौवंश सर्दी से बचने के लिए आग के आसपास आकर खड़े हो जाते हैं। ये गौवंश दिनभर सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। इनको गौशाला में रखकर सर्दी से बचाने के इंतजाम किए जाने चाहिए।