बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ई-ऑफिस प्रणाली को जनपद में क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आज पुलिस कर्मियों को प्रदान किया।
बीते 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में संचालित ई-ऑफिस प्रणाली का जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों व शाखाओं में शत-प्रतिशत लागू किया गया। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मी प्रधान लिपिक उपनिरीक्षक मो0 रईस, उपनिरीक्षक त्रिपुरेश तिवारी (आंकिक), डीसी सुशील कुमार प्रजापति कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, सुभाष सक्सेना कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए व आरक्षी ज्ञानेन्द्र सिंह ई.एम.डी ई-ऑफिस को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इन सभी कार्मिको को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आज यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।