लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 33 नामों पर मुहर लगाई गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। जिसमें 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा से प्रशांत कुमार को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
बताते चलें कि आज ही समाजवादी पार्टी ने सर्वेश अंबेडकर को कायमगंज से उतारा है हालांकि सर्वेश अंबेडकर की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
