डीएम-एसपी ने मोहम्मदाबाद ब्लाक का भ्रमण कर लगाई चौपाल,चुनावी एंव कोविड सम्बन्धी दिये निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के ग्रामों का निरीक्षण कर चौपाल लगाई और वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया।
आपकों बताते चलें कि इन दिनों जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार हर विकास खण्ड के ग्रामांें में घूम-घूम कर वैक्सीनेशन कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों विकास खण्ड नबावगंज,शमशाबाद व बढ़पुर के ग्रामांे का निरीक्षण किया था। जिसके बाद आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला, खजुरी, ब्लाक कमालगंज के ग्राम महोई, ईसेपुर,झसी आदि का भ्रमण किया। कोविड-19 टीकाकरण कार्याे का पर्यवेक्षण करते हुए सभी को टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित किया। वैक्सीनेशन टीम को डोर टू डोर जाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी दबाव, भय एवं प्रलोभन के शांतिपूर्ण ढं़ग से कोविड प्रोटोकॉल नियमो का पालन करते हुए मतदान में भाग लेने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास एकत्रित न हांे। यदि कोई उपद्रवी तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। यदि कोई व्यक्ति शराब और पेट्रोल पर्ची का निःशुल्क वितरण करके अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसामान्य को प्रेरित करता है, तो ऐसे लोगों की शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950,112 एवं सीविजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी कर सकते हैं, आपकी सूचना गोपनीय रखकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के नगला कैथन में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक न होने के कारण टीका नहीं लगवा जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं वार्ड का भ्रमण कर सभी को जागरूक किया और अपने सामने ही कोविड टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण कराया।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *