कन्नौज : एक भी बून्द गंदा पानी गंगा में न जाने पाए: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाए जाने हेतु चेलेंज रूप में कार्य करें और एक मिसाल बनाए कि कहीं से भी एक बूंद गंदा पानी गंगा नदी  में न जाए।

महाकुंभ 2025 को दृष्टिगत रखते हुए गंगा नदी की स्वच्छता हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना बनाएं तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गठित की गई निगरानी समितियां को एक्टिव मोड में लाएं।

नाले का गंदा पानी जो सीधे काली नदी, गंगा नदी में जा रहा है उसे टैब किया जाए, एसटीपी से जोड़कर गंदे पानी को शोधन करने के बाद ही छोड़ा जाए। नालों में फिल्टर चेंबर भी समय से बना लिए जाएं।

जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए कि 22 गंगा ग्रामों में विजिट कर एक-एक कार्य को परखें, गंगा नदी में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं जाना चाहिए और प्रत्येक दशा में सभी आरआरसी संचालित रहना चाहिए।

एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिवों द्वारा 22 गंगा ग्रामों के गंदे पानी की रोकथाम हेतु क्या क्या कदम उठाए गए हैं और क्या कार्य किया जा रहा है, दो दिवस के अंदर सूचना उपलब्ध कराएं।

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मॉनिटरिंग की जाए। सड़कों/नालियों में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

विभागवार कराए गए वृक्षारोपण की गणना पंजिका की अद्यतन स्थिति सभी अधिकारी समय से उपलब्ध करा दें। 2025 में वृक्षारोपण कराए जाने हेतु सभी विभाग अभी से तैयारियां शुरू कर दे, जिससे लक्ष्य मिलने के उपरान्त किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी हेमन्त सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : मंत्री अचानक पहुंचे उमरन, बोले ईएसआई से कराएंगे जांच

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के जिस गांव में मन्दिर और मजार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *