महाकुंभ में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, पीने के पानी और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री : अखिलेश

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार के तमाम दावों के बावजूद वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सपा प्रमुख यादव ने कहा, श्रद्धालु परेशानियों से गुजर रहे हैं और अपनी शिकायतें कर रहे है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यादव ने दावा किया कि तीर्थयात्री पीने के पानी, भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे हैं तथा बुजुर्ग श्रद्धालु कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम श्रद्धालुओं के वास्ते सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। यादव ने कहा “कुंभ स्नान, दान और पुण्य के लिए जाना जाता है। लेकिन सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई। जिनका जीवन नाव चलाकर चल रहा है, उन्हीं की नावें किनारें कर दी गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया “भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया है। आम जनता त्रस्त है।” सपा प्रमुख ने कहा “जनता भाजपा से ऊब चुकी है। उसे 2027 का इंतजार है। जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त कर देगी।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *