लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद अपने ससुर यानी नेताजी मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अब समाजवादी विचारधारा भाजपा में भी पहुंच गई है और वह वहां पर लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करेंगी। अपर्णा के भाजपा में जाने से रोकने की कोशिश पर अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें नेताजी ने समझाने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं मानीं और अब जब भाजपा में शामिल हो गई हैं तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उनके भाजपा में जाने से समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।
उधर, अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित रही हैं और आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी तय करेगी वह उसे निभाएंगी। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, अपर्णा यादव को पार्टी लखनऊ कैंट सीट से मैदान में उतार सकती है। इस बारे में पार्टी से आश्वासन मिलने के बाद ही अपर्णा यादव ने भाजपाई खेमे में आना स्वीकार किया है। पार्टी की चुनाव समिति की होने वाली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है। उत्तराखंड के लोगों की बहुलता वाली कैंट सीट मूलरूप से उत्तराखंड की रहीं अपर्णा के लिए बेहद मुफीद साबित हो सकती है।
पिछले विधानसभा चुनाव में वे इसी सीट से उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा से हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा का भाजपा में शामिल होना यादव परिवार के लिए बड़ी फूट की तरह माना जा रहा है।
Check Also
सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …