फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर नंबर 6 इकलहरा में बूथ संख्या 45 46 पर स्थित शाहपुर में पूर्व प्रधान नेत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का प्रबंध बूथ के प्रभारी प्रेम सिंह द्वारा किया गया । बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की पीडीए चौपाल हर गांव गांव होनी है इसके पश्चात गांव का खेती किसानी करने वाला वर्ग अपने आप समाजवादी पार्टी की ओर रुझान करने लगेगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने गुमराह करके सिर्फ किसानों और गरीबों का नुकसान किया है यह अहसास अब किसानों को हो गया है। इस अवसर पर कायमगंज के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ने समाज को एकजुट होने की चर्चा की उन्होंने कहा कि अगर हमारा पीडीए समाज एकजुट हो जाता है तो कोई भी ताकत आने वाले भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से नहीं रोक सकती। इस अवसर पर पीडीए पंचायत में मान सिंह यादव, प्रेम सिंह यादव, ध्यान पाल यादव ,अनिल यादव, विवेक मिश्रा, डॉक्टर जयवीर सिंह गौतम, ओमवीर पाल, सुग्रीव सिंह यादव, शिशुपाल, अंकित यादव, आदेश कुमार, बदराम, रामवीर सिंह, गंगा सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी छात्र सभा के सदस्य अखिल कठेरिया मौजूद रहे। वहीं कायमगंज के ही जोन संख्या 5 खलवारा के बूथ संख्या 230 ग्राम पंचायत केल एवं ग्राम पंचायत कुरार में पीडीए पंचायत का आयोजन पूर्व विधायक अजीत कुमार कठेरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजीत कठेरिया ने कहा कि हमें समझना होगा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पीडीए के लोगों को आपस में लड़ा करके वोटो का विभाजन कर रही है जबकि सही मायने में अखिलेश यादव की दूरदर्शी सोच पीडीए के उत्थान और समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की है। इस अवसर पर उनके साथ सीटू यादव पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, इंद्रेश यादव प्रभारी कायमगंज विधानसभा, शिवम यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा,बृजेश कुमार प्रजापति बूथ अध्यक्ष, मास्टर अमीर चंद्र कठेरिया, गुगे प्रधान, सुरेंद्र बाथम, असलम खान, चंदू यादव, सुधीर कुमार चक,रमेश कुमार पाल, रघुवर दयाल, दयाराम प्रजापति ,सुरेंद्र कुमार शाक्य, विजय सिंह, हर्ष लाल यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी अखिल कठेरिया ने दी।
