छिबरामऊ सीट पर दो मजबूत दावेदारों के बीच फंसा पेंच
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा की सूची जारी होने के लगभग फौरन बाद समाजवादी पार्टी ने भी कन्नौज जिले की तीन में से दो सीटों तिर्वा और कन्नौज सदर सीट पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया। दोनों प्रत्याशियों को लखनऊ कार्यालय बुलाकर फार्म बी सौंपा गया है। जिले की तीसरी सीट छिबरामऊ पर अभी मंथन जारी है।
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज सदर सदर सुरक्षित सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले अनिल कुमार दोहरे पर एक बार फिर भरोसा जताया है। उन्हें इस बार भी टिकट दिया गया है। इस सीट पर उनकी टक्कर हाल ही में कानपुर के पुलिस कमिश्नर का प्रतिष्ठित पद छोड़कर राजनीति मर कदम रखने वाले भाजपा के असीम अरुण से होगी। सौम्य, मृदुभाषी और लगभग हर समय आम जनता को उपलब्ध अनिल दोहरे के पिता बिहारी लाल दोहरे भी तीन बार विधायक और राज्य के मंत्री रहे चुके हैं। उन्होंने भी जीत की हैट्रिक लगाई थी।
वहीं तिर्वा विधानसभा सीट पर सपा ने पूर्व राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के बेटे अनिल पाल पर दांव लगाया है। अनिल पाल को पिता की विरासत के रूप में राजनीति मिली है। उनके पिता दो बार विधायक रहे चुके हैं। गुरुवार देर शाम दोनों प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाया गया। जहां पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों को फार्म बी सौंपा। वहीं छिबरामऊ सीट पर कौन प्रत्याशी होगा, इसको लेकर पार्टी ने अभी तस्वीर साफ नहीं की है। इस सीट पर दो लोग दावेदारी कर रहे हैं। इस सीट पर पूर्व विधायक अरविद यादव और ताहिर हुसैन सिद्दीकी की मजबूत दावेदारी है। दोनों इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और दोनों का अपना बेहद मजबूत जनाधार है। पार्टी के बेहद भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि इस सीट को लेकर अभी मंथन चल रहा है और अंगर दोनों की दावेदारी के बीच सीट फसती हुई दिखी और दोनों के बीच आपसी सहमति की बात नहीं बनी तो इस सीट पर नया चेहरा उतारा जा सकता है।