यूपी के स्कूल-कॉलेज 30 जनवरी तक बंद, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी के स्कूल्स-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज 22 जनवरी 2022 को यूपी के स्कूल, कॉलेज बंद करने की घोषणा की है। पहले इन सभी शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का फैसला किया था। हालांकि, स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं देखते हुए बंद करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
शिक्षण के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा और सभी को सलाह दी जाती है कि वे घर के अंदर रहें और किसी भी परिस्थिति में अपने शिक्षण संस्थानों में न जाएं। छात्र यूपी बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा और इन परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित करने या न करने के बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यूपी कोविड के मामले पिछले कुछ दिनों से कई लोगों को डरा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी ने 18,000 से अधिक नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं और पिछले 1 सप्ताह में लगभग हर दिन, संख्या अधिक रही है। इसके साथ ही सरकार बच्चों का टीकाकरण भी जारी रखे हुए है।

यूपी में बेसिक के बाद 12वीं तक के स्कूलों को भी 16 जनवरी यानी आज तक बंद रखने का फैसला किया गया था। इस बंदी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पिछले आदेश में 23 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था। हालातों को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है।
कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। यूपी,दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित तमाम राज्यों में कोरोना मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। वहीं बच्चों के कोरोना वैक्सीन पर फोकस किया जा रहा है।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *